Thursday, July 16, 2015

हमारे विचार \ मेरे  मन  की बात

     “ हर  कठनाईयो के  पत्थरों को बनाकर  सीढ़िया अपनी, जो मंजिल पर  पहुँच  जाए उसे सफल इन्सान कहते है \ जिन्दगी में ऐसा कोन है जो सफल  नहीं होना चाहता है \ हर व्यक्ति चाहता है कि सफलता  उसके  कदम चूमे \ सफलता के लिए जरूरी है किलझय के अनुरूप प्रयास \ जितना बड़ा व् ऊचा लझय होगा उतना ही अधिक प्रयास और साधन  होना चाहिए \ इस मध्य समस्याए, मुश्किले  भी आएगी \ समस्यायों से संघर्ष \समस्या रूपी चुनेतियो का वीरता पूर्वक सामना  करना होगा \ उन्हें सुलझाने में जीवन का अपना अर्थ छिपा है \ समस्याए  हमरी बुध्द्मित्ता  को ललकारती है \ जो बाते हमे कष्ट पहुचती है वे बाते  हमे कुछ –न कुछ सिखाती जरुर है \ समस्यायों  को आगे बढ़ कर गले लगाने वाला,उन्हें अपना हथियार बनाने वाला ही जिन्दगी  के समर  में विजयश्री प्राप्त  करता है |”------------------------------------------------------------------------------------------------------------दिनेश 

No comments:

Post a Comment